हाथरस। प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर के समाजसेवी एवं फोकस ग्रुप के निदेशक डॉ विकास शर्मा ने जरूरतमंदों को शॉल एवं कम्बल का वितरण किया। इस सेवा के तहत नवग्रह मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, तालाब चौराहा, गांधी पार्क तिराहा, सादाबाद गेट, ठाकुर कन्हैयालाल मंदिर, चामड़ गेट एवं बौहरे वाली देवी आदि स्थानों पर 151 पुरुषों को कम्बल एवं 100 महिलाओं को शॉल वितरित की गई।
इस मौके पर डॉ विकास शर्मा ने कहा कि प्रकाश पर्व का वास्तविक उद्देश्य केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि समाज के उन लोगों के जीवन में उजाला लाना है जो अभावों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट, विशाल सारस्वत, प्रशांत शर्मा, मनोज अग्रवाल, सत्यप्रकाश रंगीला, चेतन शर्मा, राजकुमार कोठीवाल, पवन पौरुष आदि समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
