हाथरस। मंगलायतन पावना के खेल मैदान में सासनी चैंपियन ट्रॉफी के अंतर्गत रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले का उद्घाटन कृष्ण कांत वार्ष्णेय और मनोज कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह मैच दाऊ बाबा क्लब और गुरुवर क्लब के बीच खेला गया।

बुधवार को खेले गये इस क्रिकेट मैंच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाऊ बाबा क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सौ सैंतीस रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं उसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुवर क्लब की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और एक सौ अट्ठाईस रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार दाऊ बाबा क्लब ने यह मैच नौ रनों के करीबी अंतर से जीत लिया।

मैच के बाद पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भगवती कुशवाहा ने विजेता टीम दाऊ बाबा क्लब को शील्ड देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका संतोष वार्ष्णेय उर्फ डब्बू डिश और कल्पित गुप्ता ने निभाई। दाऊ बाबा टीम के कप्तान दीपेश काके रहे। जबकि अंकित भारती और रियांश वार्ष्णेय का भी टीम में विशेष योगदान रहा।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *