हाथरस। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘एक दिन की जिलाधिकारी – नायिका इवेंट’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 में जनपद स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंकिता कौशिक को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।

जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अंकिता को कलेक्ट्रेट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से परिचय कराया। एक दिन की जिलाधिकारी अंकिता कौशिक ने जनता दर्शन में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

पहली शिकायत में आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार की मांग पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जबकि दूसरी शिकायत चकबंदी से संबंधित थी, जिसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अंकिता को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शील्ड देकर सम्मानित किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश और जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने अंकिता को शुभकामनाएं दीं।लहरा कॉलोनी निवासी अंकिता कौशिक ने सरस्वती विद्या मंदिर से 12वीं की शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में सरस्वती डिग्री कॉलेज से बी.एससी. कर रही हैं। उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना है। महिला कल्याण विभाग की डीएमसी मोनिका गौतम दीक्षित ने बालिका को विभागीय योजनाओं व अभ्युदय योजना की जानकारी प्रदान की।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *