हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की नगर इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस और युवा सप्ताह कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। 12 जनवरी से शुरू होने वाले इन आयोजनों में पूर्व संध्या कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ एसएफडी, एसएफएस और राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से विविध गतिविधियां शामिल होंगी।
नगर सह मंत्री सूरज चौहान ने बताया कि जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा के निर्देश पर नगर के इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों के लिए कार्यक्रम संयोजक नामित किए गए हैं। इस दौरान बदायूं में हुए प्रांतीय अधिवेशन में हाथरस के कई कार्यकर्ताओं को प्रांत स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिए जाने पर नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। बदायूं अधिवेशन में आकाश शर्मा को प्रांत एसएफडी सह संयोजक, सुहाना खान को प्रांत एसएफएस सह संयोजक बनाया गया है। वहीं अमन सारस्वत, आदित्य रावत, स्वप्निल भारद्वाज, दिल राघव और श्वेतांत दीक्षित को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया है।
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि युवा सप्ताह के आयोजनों का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाना और उनमें राष्ट्र निर्माण की भावना जगाना है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में इन कार्यक्रमों को व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।
