हाथरस/सासनी। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान से लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। गांव निवासी राकेश शर्मा पत्नी के साथ बाहरी कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर पीछे से मकान में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर संदूक व अलमारियों से नकदी व आभूषण निकाल ले गए।
सुबह ताला टूटा और सामान बिखरा देख परिवार को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
