हाथरस। श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर शनिवार 27 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में यह अवकाश घोषित किया गया है।
अवकाश के तहत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय तथा संबंधित कार्यालय बंद रहेंगे। आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
