अमित राज शर्मा 

हाथरस/सादाबाद। बहुजन समाज पार्टी की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई के तत्वावधान में सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया गया। ग्राम रुदायल के अंबेडकर पार्क में आयोजित इस कैंप के मुख्य अतिथि बसपा जिलाध्यक्ष राजकपूर, जिला उपाध्यक्ष देवेश चौधरी व जिला प्रभारी प्रमोद कुमार आजाद रहे।  कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब पार्टी से निष्क्रिय लोगों को हटाकर सक्रिय लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने सर्वसमाज से भाईचारा बनाकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिओम, सर्वेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, हरिश्चंद्र, मनोज कुमार, हुकुम सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्रपाल, बनी सिंह, सतवीर, सावरेन सिंह, छोटेलाल, सियाराम, ब्रजकिशोर, लक्ष्मी नारायण, सोहन पाल, पवन सिंह, फौरन सिंह, अशोक कुमार, सुरेंद्र, बांकेलाल, राधेश्याम, मनोज कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।