अमित राज शर्मा
हाथरस। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इस वर्ष परीक्षा के लिए 96 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस साल परीक्षा में करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा की निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर तैयार हो गया है। इससे परीक्षा केंद्रों की कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं। निगरानी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। कंट्रोल रूम में शिक्षक पारियों में तैनात किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। प्रत्येक शिफ्ट में 22 शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। डीआईओएस संत प्रकाश का कहना है कि परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम तैयार कर दिया गया है।