Site icon ForeFrontIndia

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद जिला प्रशासन अलर्ट

हाथरस। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पहुंच कर यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र नारायण कृष्ण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट, थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन, प्रभारी महिला थाना ने डॉग स्क्वॉड व पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए जागरूक किया। थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन ने आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की।

Exit mobile version