हाथरस। रमनपुर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में चोरी का मामला आया है। इस चोरी में विभागीय कर्मचारी की संलिप्तता सामने आने पर विभाग इस घटना पर पर्दा डालने में लग गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसए कार्यालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक कमरे का ताला तोड़कर लैपटॉप चुरा लिया। चर्चा है कि इस कर्मचारी ने लैपटॉप के साथ कुछ दस्तावेज भी चुरा लिए। मामला सामने आने पर विभाग ने चुपचाप छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान सीसीटीवी में यह कर्मचारी चोरी करता हुआ पाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने इस कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों की माने तो छानबीन में लैपटॉप के साथ कुछ दस्तावेज भी गायब मिले हैं। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस मामले पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं। इस मामले से विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।