Site icon ForeFrontIndia

बागला महाविद्यालय में सेमिनार आयोजित, बजट पर अर्थशास्त्रियों ने रखे विचार

अमित राज शर्मा
हाथरस। सेठ पीसी बागला डिग्री कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित केंद्रीय बजट 2025-26 विजन फॉर ए न्यू इंडिया विषय पर आईक्यूएसी के बैनर तले एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह छौंकर ने की।

सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आगरा राजकीय महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है। इसमें सरकार ने  वेतन भोगी व्यक्तियों, मध्यम वर्गीय जनता तथा उच्च वर्ग का विशेष ध्यान रखकर मांग सृजन को सक्रिय करते हुए निवेश का रास्ता प्रशस्त किया है। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ सीताराम व डॉ राहुल खिरवार ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बजट की विस्तृत व्याख्या की। इससे पूर्व अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ साहब सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर के सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बागला डिग्री कॉलेज की दो छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सेमिनार में महाविद्यालय के डॉ रजनीश कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ प्रेमप्रकाश, डॉ प्रीती वर्मा, डॉ संध्या कुमारी  ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ केएन त्रिपाठी, डॉ वीरेश कुमार, डॉ रूपेंद्र राजपूत, डॉ डीके दीक्षित, डॉ मोहम्मद दानिश आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version