Site icon ForeFrontIndia

श्री मोहनलाल आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

हाथरस /सादाबाद। श्री मोहनलाल आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबंधक रमेश चंद्र उपाध्याय ने  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से बच्चों में अनुशासन का महत्त्व बढ़ता है। उन्होंने बच्चों  द्वारा बनाए गए टेंटों का निरीक्षण करते हुए बच्चों के प्रयासों को सराहा। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिविर व्यवस्थापक मुकेश कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम के अतिथियों  का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय  के उपप्रबंधक पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि स्काउट  गाइड के इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों को संगठन के रूप में तालमेल के साथ कार्य करना सिखाते हैं। इस मौके पर स्काउट प्रशिक्षक विकास कुमार ने  स्काउट गाइड टेंट निर्माण, गैजेटस निर्माण, पुल निर्माण, पाक विद्या आदि के बारे  विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्काउट शिक्षक योगेश पचौरी, उपप्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, युधिष्ठिर गौतम, भवानी शंकर शर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार उपाध्याय, पवन कुमार, राहुल बधौतिया, रामप्रकाश शर्मा, हृदेश गौतम, संजीव कुमार गौतम, अनुज गुप्ता, पूनम दीक्षित, सपना गिरी, भावना वर्मा, ज्योति शर्मा, करिश्मा ठाकुर आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version