Site icon ForeFrontIndia

जेसीआई के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

अमित राज शर्मा
हाथरस। जेसीआई के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर जेसी आस्था व गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, इंस्टालेशन अधिकारी जेड वीपी  अवधेश गौतम, जोन अधिकारी दीप्ति अग्रवाल, रूपेश व अंजलि मित्तल रहे। अधिष्ठापन अधिकारी ने जेसी मनीष मित्तल को वर्ष 2025 के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद जेसी मनीष मित्तल ने अपनी नवीन कार्यकारिणी में सचिव नवीन वार्ष्णेय व कोषाध्यक्ष विकास गर्ग को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराकर व पिन लगाकर जेसीआई परिवार में शामिल किया। इससे पूर्व जेसीआई हाथरस के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका उड़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष संजय अग्रवाल व  निवर्तमान कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल मुख्य अतिथियों के साथ मंचासीन रहे। इस अवसर पर हर्ष, अनुज, सुनील, मुकेश, आलोक, बृजेश, अंकित, आशीष, अभय, अमन, अमित, अरविन्द, सौरभ, विशाल, राजू, चाँद,दीपक, देवेश, गौरांग, हरिओम, नमन, पंकज, पवन, सन्देश, यश, योगेश, शुभम, नितिन, सुलभ आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जेसी अनुज वार्ष्णेय व जेसीआरटी नीतू अरोड़ा ने किया।

Exit mobile version