Site icon ForeFrontIndia

एसडीएम सासनी ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

अमित राज शर्मा
हाथरस/सासनी। तहसील सासनी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र पर खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को अस्पताल का वार्ड बॉय अनुपस्थित मिला जिससे मरीजों की देखभाल प्रभावित होती दिखी। उपजिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, मिनी एनआईसी केंद्र, जच्चा बच्चा केंद्र, दवाओं के रख रखाव आदि विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने प्रसूता महिलाओं व अन्य मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मरीजों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version